Thursday, December 15, 2011

छोटा bacha जब आता है इस  दुनिया में
नन्ही नन्ही आखे खोलता
छोटी छोटी उंगली
छोटे छोटे पैर
कितना प्यारा लगता है
न कोई चिंता न फ़िक्र
ये जीवन सबसे अच्छा होता है
न कोई चिंता न कोई फ़िक्र
कितनी प्यारा जीवन होता है
बच्चे होते है प्यारे राजदुलारे
bahut प्यारा है जीवन उनका
सबके प्यारे राजदुलारे 
      
 

2 comments:

  1. ये जीवन सबसे अच्छा होता है
    न कोई चिंता न कोई फ़िक्र

    बिलकुल सही कह रही हैं आप ।
    छोटे बच्चों की दुनिया अनोखी होती है और इसमे खो जाने का दिल करता है।

    सादर

    ReplyDelete